सीवान : आठ करोड़ की लागत राशि से बनने वाली सात सड़कों का राजद विधायक ने किया शिलान्यास

राजवर्द्धन सिंह राठौर
सीवान के गोरियाकोठी प्रखंड के आज्ञा मलाही टोला, सिसई, मूसेपुर, सतवार, सानी बसन्तपुर, सावना, गोविंदा पुर और बरहोगा बढ़ाई, जादू टोला गांव में सड़क निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री टीएनएसवाई योजना अंतर्गत कुल 8 करोड़ की लागत राशि से बनने वाली 10 किलोमीटर सड़कों का शिलान्यास गोरियाकोठी के राजद विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने पूजन अर्चन कर एवं फीता काटकर किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि गोरियाकोठी प्रखंड सहित बसन्तपुर और लकड़ीनबीगंज के चारो ओर सड़कों का जाल बिछाना, बिजली की समुचित व्यवस्था करना, स्वास्थ सुविधा मुहैया कराना, शिक्षक को तंदुरुस्त और क्षेत्र के लोगों का सर्वांगीण विकास करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि मैं हिंसा नहीं अहिंसा पर विश्वास करता हूं और समरस समाज कायम करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है.

उन्होंने सानी बसन्तपुर गांव में आयोजित शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जातीय हिंसा फैलाना हमारा मकसद नहीं, हमारा मकसद इस धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में एकता और भाईचारे के काम करना एवं क्षेत्र के हर तबके के लोगों को स्वावलंबी एवं विकास से जोड़ना ही एकमात्र लक्ष्य है, ताकि गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र देश के मानचित्र पर अपना हर दृष्टिकोण से ऊंचाइयों को छू सके और अपना परचम लहराता रहे. उन्होंने कहा कि इन सातों सड़कों के निर्माण हो जाने से इन गांवों के लोगों के आवागमन एवं यात्रा करने में काफी सुविधा प्रदान होगी.
इस मौके पर राजद नेता इमरान अंसारी, राम इकबाल प्रसाद, पूर्व मुखिया शशि सिंह, ध्रुव सिंह, सरपंच बृज किशोर सिंह, बद्री भागवत, बलिराम भारती, मुन्ना श्रीवास्तव, संतोष यादव, शमसुद्दीन, मंसूरी, द्वारिका नाथ सिंह, मुरारी उपाध्याय, दरोगा राय, गुड्डू तिवारी, पूर्व बीडीसी शेख अब्दुल्लाह व अवधेश यादव सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक एवं विभागीय कर्मी उपस्थित थे.
Comments are closed.