Abhi Bharat

सीवान : बिहार बंद के समर्थन में राजद ने निकाला मशाल जुलूस

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बुधवार की शाम राष्ट्रीय जनता दल ने गुरूवार को पूर्व घोषित बिहार बंद के सम्रथन में मशाल जुलूस निकाल प्रदर्शन किया. वरीय राजद नेता और पर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी के नेतृत्व में निकले इस मशाल जुलूस के माध्यम से राजद नेताओं ने जिले की जनता से बंद का समर्थन करने की अपील की.

बता दें कि राजद द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया है. इसे सफल बनाने के लिए बुधवार शाम पार्टी नेताओं ने डीएवी मोड़ से जेपी चौक तक मशाल जुलूस निकाला. बंद को आवश्यक सेवाओं से मुक्त रखा गया है. पार्टी नेताओं ने सभी से अपने प्रतिष्ठान को बंद रख विरोध जताने की अपील की है. जुलूस के दौरान राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण आज पूरे प्रदेश में बालू का ऐसा संकट हुआ है कि सरकारी और गैर सरकारी निर्माण कार्य ठप पड़ गए हैं. इससे लाखों हाथों से रोजगार छिन गया है. उन्होंने कहा कि बंद के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बता देना है कि उनकी इस नीति के खिलाफ पूरे प्रदेश की जनता है. यह बंद पूरी तरह से सफल होगा. वहीं पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सरकार की रीती और नीति दोनों खराब है.उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों सरकारों ने मिलकर व्यवसायियों और आम लोगों पर लगातार अत्याचार कर रही है. इसी के विरोध में गुरूवार को बिहार बंद रहेगा और दोनों सरकारों को उखड फेंकने का काम किया जायेगा.

मशाल जुलुस में लीलवती गिरी, कृष्णा देवी, ओसिहर यादव, उमेश कुमार, एहतेशामुल हक सिद्दीकी, अफजल इकबाल सना व मो मोबीन आलम सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.