सीवान : मरीज के परिजन और डॉक्टर-क्लीनिक स्टाफ आपस में भिड़े
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में एकबार फिर से निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टरों की मनमानी और गुंडागर्दी सामने आई है. घटना शहर के अस्पताल रोड के पकड़ी मोड़ स्थित आर्या क्लिनिक की है. जहां के संचालक डॉक्टर ने एक मरीज के परिजन के साथ मारपीट करते हुए उसका सिर मारकर फोड़ दिया.
बताया जाता है कि आंदर थाना क्षेत्र के बलई पुर निवासी श्रीराम प्रसाद के सात वर्षीय पोते की तबियत खराब होने पर उसे वे लोग अस्पताल ले गए यहाँ डॉ राजेश कुमार आर्या ने उसे देखा और देखने के बाद उसे अपनी क्लिनिक में भर्ती करने को कहा. जिसपर श्रीराम प्रसाद के पोते को आर्या क्लिनिक में भर्ती कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि दो दिनों से क्लिनिक में भर्ती होने के बाद भी जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो शुक्रवार को मरीज के चाचा ने डॉक्टर से अपने भतीजे को रिलीज करने की बात कही ताकि दूसरी जगज उसका इलाज करा सके. इस पर डॉक्टर भड़क गए और अपनी क्लिनिक में काम रहे कम्पाउंडर और अन्य स्टाफों को लेकर मारपीट शुरू कर दिया. श्रीराम प्रसाद के अनुसार, डॉ राजेश कुमार आर्या ने क्लिनिक में मौजूद स्लाइन की बोतल टांगने वाले लोहे के स्टैंड से उनके बेटे के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया.
उधर, डॉक्टर के पक्ष के लोगों की माने तो दो दिनों से मरीज को क्लिनिक में भर्ती कर इलाज कराने के बाद शुक्रवार को उसके परिजन उसे लेकर घर जा रहे थे. जब क्लिनिक द्वारा फीस की मांग की गई तो उनलोगों ने डॉक्टर और क्लिनिक के स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दिया और बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हुये तोड़ फोड़ की.
वहीं घटना में घायल श्रीराम प्रसाद के पुत्र को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हूई है. इस बीच डॉक्टर समेत उनकी क्लिनिक के सभी स्टाफ फरार बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किये हुये है. गौरतलब है कि सीवान सदर अस्पताल के लगभग सभी चिकित्सक अपना क्लिनिक खोल निजी प्रैक्टिस भी करते हैं. वहीं अपनी क्लीनिकों पर डॉक्टर्स गुंडा और बदमाश टाइप के लोगों को कम्पाउंडर, मैनजर आदि स्टाफ के रूप में नियुक्ति करते हैं जो मरीजों से खुलेआम मनमानी व गुंडागर्दी करते रहते हैं.
Comments are closed.