सीवान : पैक्स अध्यक्ष को गोली मारने के विरोध में लोगों का प्रदर्शन, सड़क पर आगजनी कर बंका मोड़ को किया जाम

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार की देर शाम नौतन थाना क्षेत्र के बंका मोड़ पर सिमरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता पर हुई गोलीबारी और जानलेवा हमले के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने बंका मोड़ पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. भाकपा माले नेता सुमन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क पर आगजनी करते हुए रोड जाम कर दिया है. वहीं लोगों ने अपनी दुकानें भी बंद रखी हैं.
आक्रोशित लोग घटनास्थल पर एसपी और डीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं इस सड़क जाम और धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाकपा माले नेता सुमन कुमार ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि आए दिन बंका मोड़ पर अपराधियों द्वारा स्थानीय लोगों और व्यवसाइयों के साथ अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जाता है. लिहाजा, लोगों की यहां पर एक पुलिस पिकेट बनाने की मांग है ताकि स्थानीय लोगों और व्यवसाइयों को सुरक्षा प्रदान की जा सके. सुमन कुमार ने कहा कि जब तक पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी यहां आकर पुलिस टिकट बनाने की आश्वासन नहीं देंगे तब तक उनका प्रदर्शन और सड़क जाम जारी रहेगा.
गौरतलब है कि मंगलवार की देर शाम सिमरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता को बंका मोड़ स्थित उनकी दवा दुकान पर नकाबपोश तीन अज्ञात अपराधियों ने धावा बोलकर गोलीबारी करते हुए उन्हें घायल कर दिया. सुनील कुमार गुप्ता का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.
Comments are closed.