Abhi Bharat

सीवान : जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता को लेकर जीरादेई प्रखंड में तैयारी जोरों पर

चमन श्रीवास्तव

सीवान के जीरादेई में प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न स्पर्धाओं में चयनित छात्र-छात्राएं शुक्रवार की सुबह तरंग प्रतियोगिता में जलवा दिखाने के लिए रवाना होंगे. नौ मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे वीएम उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज, सीवान में आयोजित जिलास्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट-2018 तरंग में अपने कला कौशल दिखाने के लिए पूरी तैयारी से जीरादेई प्रखंड के चयनित व विजयी प्रतिभागी प्रतिभाग लेंगे.

इस बावत बीईओ शमसी अहमद खां ने पत्रांक- 171 दिनांक- 06.03.2018 के तहत लेखापाल विकास कुमार सिंह को कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों को पोस्टर व बैनर के साथ रिजर्व गाड़ी से प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचाने व सुरक्षित वापस ले जाने का आदेश दिया है. साथ ही छात्र-छात्राओं के विशेष निगरानी हेतु दो शारीरिक शिक्षक और दो शिक्षिकाओं को प्रतिनियुक्त किया गया. जिसमें हरिकांत सिंह, शंभू भूषण, सरिता देवी व वीनस दीक्षित का नाम अंकित है.

गौरतलब है कि प्रतियोगिता में प्रारंभिक विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के चयनित छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. प्रतियोगिता में होने वाली कुल 12 स्पर्धाओं में से दस में सिर्फ एक-एक प्रतिभागी भाग लेंगे. जबकि कबड्डी व वॉलीबाल प्रतियोगिता में 5 छात्र और 5 छात्राएं भाग लेंगे. इस बावत प्रखंड से 40 छात्र-छात्राएं शामिल होगें. जिनमें 20 छात्र व 20 छात्राएं अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. बतौर प्रतियोगिता में कुल एक दर्जन स्पर्धाएं होगी. जिसमें 400 मीटर की दौड़, 100 मीटर की दौड़, रिले दौड़, कब्ड्डी, संगीत, कविता, लेखन, लंबी कूद, वॉलीबाल, पेंटिंग प्रतियोगिता, वर्ड-कंपटीशन व इंग्लिश- कंप्रीहेंशन प्रतियोगिताएं होगी. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.

मौके पर लेखापाल विकास कुमार सिंह, कंप्यूटर अॉपरेटर दीपक कुमार द्विवेदी, बीआरपी बबीता सिंह, हृदयानंद सिंह, संकुल समन्वयक प्रकाश कुमार, प्रेम किशोर पाण्डेय, मनोज कुमार सिंह, शमशाद अली अंसारी, राजकिशोर ठाकुर, शंभू प्रसाद, विनोद कुमार, आदेशपाल मुकुल प्रसाद आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.