Abhi Bharat

सीवान : अभाविप के 59वें प्रांतीय अधिवेशन का पोस्टर जारी, 22 दिसम्बर से नवादा में होगा प्रांतीय अधिवेशन

रवि गुप्ता

सीवान में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो बैठक आयोजित हुयी. पहली बैठक जहाँ शहर के महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर में हुई वहीं दूसरी बैठक डीएवी कॉलेज में आहूत हुई. दोनों बैठकों की अध्यक्षता अभाविप के जिला सयोंजक राहुल चौरसिया ने की.

बता दें कि पहली में नवादा में होने वाले 59 वें प्रांतीय अधिवेशन का पोस्टर जारी किया गया. वहीं बैठक में नवादा जाने वाले कार्यकर्ताओ की सूची भी जारी हुई. सीवान जिले से तकरीबन 100 छात्र-छात्राएं नवादा में होनेवाले प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेंगे. प्रांतीय अधिवेशन 22 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक होगा. वहीं डीएवी कॉलेज में आयोजित दूसरी बैठक में कॉलेज इकाई का गठन किया गया. इकाई गठन होने के बाद आगामी होनेवाले छात्र संघ चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया गया और सर्वसम्मति से कॉलेज अध्यक्ष रंजीत सिंह, उपाध्यक्ष संदीप यादव, प्रतीक कुमार, कॉलेज मंत्री राकेश कुमार, कॉलेज सह मंत्री मुन्ना कुमार, क्रीड़ा सह सांस्कृतिक प्रभारी सोनू शाह, सदस्य दीपक कुमार, रौशन कुमार और रजनीश तिवारी को बनाया गया.

बैठक में नगर मंत्री रोहित सिंह (शौर्या), विभागध्यक्ष मनोज कुमार, प्रदेश सह मंत्री लक्ष्मी कुमारी, मैरवा नगर मंत्री महेश कुमार, महराजगंज कोषाध्यक्ष विकास पांडेय, रंजीत सिंह, राहुल कुमार, पंकज यादव, प्रिया कुमारी, सोनू कुमार, प्रदीप सिंह, प्रदीप यादव व विश्वविद्यालय प्रमुख रविरंजन श्रीवास्तव और सोनू कुमार समेत सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.