Abhi Bharat

सीवान : बक्सर एएसआई हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी व बेटा-बेटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शाहिल कुमार

https://youtu.be/z8ToLBlKAvo

बक्सर में कार्यरत एएसआई अवधेश चौधरी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया हैं. पुलिस ने मामले में एएसआई अवधेश कुमार चौधरी उनके बड़े बेटे, बेटी और पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. एएसआई की हत्या इन्ही लोगो ने ही की.

महराजगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि एएसआई अवधेश कुमार चौधरी की हत्या मंगलवार की रात्रि परिजनों ने ही पारिवारिक कलह को लेकर मारपीट के बाद गला दबा कर दी गई थी तथा शव का हाथ पैर बाँध तक्कीपुर गाँव के झाड़ी में साक्ष्य के छुपाने को लेकर फेंक दिया था. जिस तरह से मृतक के शव को फेंक कर एएसआई के आई कार्ड को रखा गया था उसको लेकर पुलिस का शुरूआत में ही लगा की हत्या कहीं और कर शव को दुसरे जगह लाकर फेंक गया है. फोरेंसिक जाँच व पुलिस को मिलें साक्ष्य के नमुने से पुलिस का शक एएसआई हत्या कांड में परिजनों के इर्द गिर्द ही घुम रही थी जो सही साबित हुई. पुलिस ने मृतक की पत्नी वृजा देवी, बेटा पंकज कुमार तथा बेटी पुजा कुमारी को भगवानपुर स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

बता दें कि मृतक के पिता का भी दावा था की हत्या मे परिजनों का ही हाथ है. उनके दिए हुए आवेदन में भी उन्होंने परिजनों को ही हत्या में शामिल होने की बात कही थी. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने तो बुधवार को थाना कांड संख्या 129/019 प्राथमिकी दर्ज कर ली. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू के तह तक जाँच शुरू कर दी थी. जिस तरह से परिवार के लोग शुरू से मृतक तथा हत्या कांड से टाल मटोल अपना रहें रवैया से पुलिस का शक और गहरा होता चल गया और अंततः पुलिस का शक सही साबित हुआ.

वहीं सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि एएसआई अवधेश कुमार चौधरी की हत्या उनकी पत्नी और बेटा-बेटी ने मिलकर की थी. एफएसएल की टीम ने जांच के दौरान इसकी पुष्टि की जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है. एसपी ने हत्या का कारण बताया कि एएसआई का किसी दूसरी औरत के साथ अवैध संबंध था और जब भी वे घर आते तो परिवार के लोगो के साथ मारपीट करते थे. उस दिन रात में भी घरवालो से लड़ने लगए जिसके बाद उनलोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

You might also like

Comments are closed.