Abhi Bharat

सीवान : जीरादेई के ठेपहा में सड़क और नाली की मांग को लेकर लोगों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

संदीप यति

https://youtu.be/xzcipc79JOQ

सीवान के जीरादेई प्रखंड स्थित ठेपहा गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने सड़क और नाला निर्माण की मांग को लेकर आसन्न लोक सभा चुनाव के बहिष्कार बक ऐलान कर दिया. अपने मंतव्य कोब्लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी कि रोड नही तो वोट नहीं, नाला नहीं तो वोट नहीं.

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में जल निकासी का कोई साधन नहीं है. नतीज़तन, हल्की बारिश में गांव की सड़कें नाले में तब्दील हो जाती है और लोगों को उसी बैतरनी को पार कर आना जाना पड़ता है. ग्रामीणों जा आरोप था कि चुनाव के समय नेता आकर उनसे रोड और नाला बनाने का आश्वासन देकर वोट ले लेते हैं और फिर पांच वर्षों तक उनकी सुधि लेने कोई नहीं आता. लिहाज इसबार सभी गांव वासियों ने एकमत से यह फैसला लिया है कि वे चुनाव जा बहिष्कार कर मतदान में नोटा विकल्प को अपनाएंगे.

गौरतलब है कि ठेपहां बाजार काफी पुरानी बाजार है, जहाँ हर एक चीज की व्यवस्था है. लेकिन सड़क की जर्जर होने के कारण थोड़ी सी भी बारिश हुई कि ठेपहां बाजार की सड़क झील में तब्दील हो जाता है. जीरादेई का ऐसा कोई भी स्थानीय जनप्रतिधि नही है जो सड़क के साथ ही साथ नाला की समस्या का हल निकाले. नाला की व्यवस्था नही होने के चलते थोड़ी सी बारिश होने पर ठेपहां बाजार की सड़कें झील में तब्दील हो जाती है. वार्ड नं० 9 की दुर्दशा इतनी बदत्तर है कि इस सड़क कोई भी ग्रामीण नही आना जाना चाहते है. लेकिन अफसोस सड़क पर लगे पानी मे ही जाना पड़ता है. यहाँ तक कि इस सड़क से होकर सैकड़ो स्कूली बच्चें पढ़ने के लिए जाते है. सड़क पर जलजमाव के कारण बच्चें पानी मे गिर भी जाते है.

प्रदर्शन कर रहे लोगो में मुकुल बरनवाल, सूरज कुमार मोदनवाल, कृष्णा कुमार भुट्टी प्रसाद, बाबुद्दीन अंसारी, बलराम कुमार, नयन जी प्रसाद, भोला प्रसाद, गोविंदा कुमार, राहुल कुमार सौरभ कुमार, वृजानन्द तिवारी, कल्लू कुमार, अमित कुमार, पिंटू कुमार, प्रदीप कुमार मिथिलेश कुमार आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.