सीवान : फाइलेरिया उन्मूलन पर विद्यालयों में हुआ निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
राहुल कुमार
सीवान में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 7 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया.
गुरूवार को उत्तक्रमित मध्य विद्यालय सुरवल, मध्य विद्यालय जीरादेई समेत अन्य कई विद्यालयों में निबंधन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा 6 से लेकर 9 तक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. वहीं प्रार्थना के समय सभी छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलायी गयी. निबंध लेखन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा.
पेंटिंग प्रतियोगा का हुआ आयोजन
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. विद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिले के विद्यालयों में निबंध लेखन तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी
जिले के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर जागरूकता रैली व प्रभातफेरी निकाली गयी. जिले के छात्र-छात्राओं के ने प्रार्थना के बाद प्रभातफेरी निकाली. इस दौरान लोगों के बीच फाईलेरिया से बचाव व कारण के बारे में बताया गया. प्रभात फेरी को विद्यालय के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रार्थना के समय बच्चों को दिलायी गयी शपथ
विद्यालयों में प्रर्थना के समय सभी बच्चों को फाइलेरिया उन्मूलन के प्रचार प्रसार करने के लिए शपथ दिलाई गयी. बच्चे अपने आसपास के लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन के बारे में जागरूक करेंगे. बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खाने के बारे में जानकारी दी गयी.
श्यामपट्ट पर फाइलेरिया उन्मूलन की जानकारी
विद्यालयों में पठन-पाठन के दौरान शिक्षकों द्वारा श्यामपट्ट पर फाइलेरिया के बारे में लिखकर बच्चों के इसके बारे में जानकारी दी जा रही है. विद्यालय के शिक्षक बच्चों को फाइलेरिया के लक्षण, बचाव, कारण व इलाज के बारे में जानकारी दियें. शिक्षक बच्चों से यह अभी अपील करेंगे कि बच्चे अपने आसपास के लोगों को जागरूक करेंगे.
बेहतर निबंध लिखने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा नगद पुरस्कार
पीसीआई के जिला कॉर्डिनेटर प्रमित कुमार ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिलावेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को भेजी जाएगी. निबंध का चयन जिलावेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ मणिराज रंजन करेंगे. बेहतर निबन्ध लिखने वाले छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा. जिसमें प्रथम पुरस्कार 3000 रुपये व द्वितीय पुरस्कार 2000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 1000 रुपये दिए जाएंगे.
Comments are closed.