Abhi Bharat

सीवान : उपभोक्ता फोरम के सदस्य की अवकाश प्राप्ति पर विदाई समारोह आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में सोमवार को जिला उपभोक्ता फोरम में फोरम सदस्य रामजी प्रसाद के अवकाश प्राप्ति के उपरांत विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर फोरम अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने रामजी बाबू का माल्यार्पण किया तथा पूर्व सदस्य रमावती देवी ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर फोरम अध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रामजी प्रसाद जी का 3 वर्ष का कार्यकाल अत्यंत ही सराहनीय रहा तथा उपलब्धियों से भरा रहा. इसी संदर्भ में अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने रामजी प्रसाद के कर्तव्यनिष्ठा एवं कर्तव्य परायणता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के बाद विधि की जानकारी ना होने के बावजूद भी इस क्षेत्र में रामजी बाबू का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा जो प्रशंसनीय और अनुकरणीय है. वहीं ऋषि देव दुबे अधिवक्ता ने रामजी बाबू से सीख लेने की बात कही. वही अधिवक्ता रंजनी रंजन त्रिवेदी ने रामजी बाबू के उज्जवल भविष्य की कामना किया. अधिवक्ता सुजीत कुमार ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि हम नहीं चाहते कि रामजी बाबू कहीं अन्यत्र जाएं. उन्होंने कहा कि अगली वैकल्पिक व्यवस्था तक सरकार रामजी बाबू के कार्य का विस्तार करें. वहीं पर युवा अधिवक्ता डॉ कुमार उज्जवल, विजय कुमार व अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने राम जी बापू के कृतित्व एवं चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किया.

सभा के अंत में फोरम कर्मी राजीव कुमार गौतम, अर्जुन मिश्रा, अशोक कुमार, सोहनराम सुहाना, राकेश कुमार व रामानंद चौधरी द्वारा रामजी बाबू को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

You might also like

Comments are closed.