सीवान : बकाये वेतन की मांग को लेकर 12 नवंबर को नियोजित शिक्षक करेगें सीएम व डिप्टी सीएम का पुतला दहन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के हुसैनगंज प्रखंड स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथौड़ी टोला रामनगर में शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक आयोजित हुयी. बैठक की अध्यक्षता सीवान के जिला अध्यक्ष मंगल कुमार साह ने की.
बैठक में पाँच माह से वेतन नही मिलने एवं उच्च न्यायालय पटना के फैसला समान काम का समान वेतन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. वहीं संघ के जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार माॅझी ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को जिन्दा मारना चाह रही हैं. सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कर रही हैं लेकिन बच्चों को किताब समय से उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं. नियोजित शिक्षकों का पाँच माह से वेतन नही मिलने से नियोजित शिक्षकों के पूरे परिवार के उपर आर्थिक तंगी आ गई है. नियोजित शिक्षक दिन प्रति दिन कर्ज में डुबते जा रहें हैं और सरकार कि उपर थोड़ा भी जू नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि सरकार उच्च न्यायालय पटना के फैसला समान काम का समान वेतन को लागू नहीं करके पता नही क्या सोच रही है. नियोजित शिक्षकों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है परंतु सरकार के उपर थोड़ा भी प्रभाव नहीं पड़ रहा हैं.
साथ ही बैठक में 12 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आह्वान किया गया. बैठक में रौनक रहमान, साबीर अली, संदीप कुशवाहा, रामजीत राम, परमहंस कुमार यादव, मुलारचन्द्र प्रसाद, सुमन कुमार, राजू कुमार, कपिल देव राम, कुमारी रिंकु व कुमारी दीपा आदि शिक्षक उपस्थित रहें.
Comments are closed.