Abhi Bharat

सीवान : गिरफ्तार कुख्यात पपलुआ ने भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव से भी की थी लूटपाट

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में एसपी नवीन चन्द्र झा के निर्देशन पर रविवार को अपने दो सहयोगियों के साथ गिरफ्त में आये पपलुआ के वारदातों की काफी लंबी फेहरिस्त है. उसके ऊपर अकेले छपरा जिले में दर्जनों मामले दर्ज हैं. वहीं उसने प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव से भी लूटपाट की है.

रविवार को प्रेसवार्त्ता के दौरान सीवान एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि पकड़े गए तीन अपराधियों में से छपरा जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठेया निवासी पपलुआ उर्फ ऋतिक राज उर्फ रितिक सिंह छपरा जिले का मोस्टवांटेड अपराधी है. उसके खिलाफ छपरा जिले के कई थानों में 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि ऋतिक राज का अपराधिक इतिहास लंबा है, वह लूट, डकैती, छिनतई जैसे कई मामलों में मोस्टवांटेड है एवं पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता भी स्वीकार किया है. एसपी ने बताया कि भोजपुरी अभिनेता खेसारीलाल यादव से भी उसने दाउदपुर थाना क्षेत्र में 2011 में लूट की घटना को अंजाम दिया था. खेसारीलाल यादव बाइक से छपरा से अपने घर रसूलपुर जा रहे थे इसी दौरान अपराधियों ने रोक कर उनसे चेन एवं उनकी मोटरसाइकिल लूट ली थी. इस मामले में दाउदपुर थाना में कांड संख्या 39/11 दिनांक 9 मई 2011 को दर्ज की गई थी. पकड़े गए अपराधी में ऋतिक राज ने पुलिस को इस बात की पुष्टि की.

वहीं एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधी एवं इसके गिरोह के साथी सीवान, छपरा एवं गोपालगंज जिलों में मोटरसाइकिल की भी छिनतई करते थे एवं छिनतई की हुई मोटरसाइकिल को बेच देते थे. कुछ मोटरसाइकिल का इस्तेमाल लूट, रंगदारी एवं छिनतई जैसे कई मामलों में उसका उपयोग भी करते थे. इन लोगों ने अपनी संलिप्तता पुलिस के पूछताछ में स्वीकार किया है. पकड़े गए तीनों अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि वह अन्य-अन्य जगहों से मोटरसाइकिल की छिनतई करते थे तथा उसे काट कर बेचते थे. एसपी ने बताया कि पुलिस तीनो से उनके अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.