Abhi Bharat

सीवान : तीन माह के अंदर 51 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में पिछले तीन माह के अंदर चार दर्जन से ज्यादा अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. ये कहना है सीवान के तेज तर्रार एसपी नवीन चन्द्र झा का.

रविवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी ने पत्रकारों से बातचीत करते इसका खुलासा किया. एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि उन्हें जिले में अपना पदभार संभाले तीन माह हो गए हैं और इन तीन माह में अभी तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 51 अपराधियों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है. जेल भेजे गए सभी अपराधी लूट, रंगदारी, हत्या मामले में संलिप्त है. उन्होंने बताया कि तीन माह के अंदर 26 कांडो का डिटेक्शन कर लिया गया है एवं 95 प्रतिशत कांडों में सामान की बरामदगी भी की गई है.

पुलिस की यह कार्रवाई दर्शाता है कि जिले में अब अपराधियों का रहना मुश्किल हो गया है. एसपी ने कहा कि अगर जिले में रहना है तो अपराधी सामान्य जीवन जीना सीख ले अन्यथा अपराध में पकड़े जाने पर हवालात का नजारा देखना होगा. उन्होंने बताया कि तीन माह के अंदर घटित केवल दो कांडों में पुलिस अभी तक विफल रही है. जिसमें कोई सुराग जुटाने में असफल है. हालांकि उसमें भी पुलिस अभी बिंदुवार जांच कर रही है जल्दी ही दो कांडो का भी डिटेक्शन कर लिया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.