Abhi Bharat

सीवान : महेंद्र उच्च विद्यालय में खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

रवि प्रकाश

सीवान के जीरादेई प्रखण्ड स्थित महेन्द्र उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं का खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर चयन किये जाने को लेकर पूरे प्रखंड में खुशी की लहर है. उसी क्रम में बुधवार को महेन्द्र उच्च विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामसेवक प्रसाद के सौजन्य से सभी चयनित छात्र-छत्राओं को सम्मनित किया गया.

प्रधानाचार्य रामसेवक प्रसाद ने बताया कि जीरादेई की इस पावन धरती से और मेरे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से मैं खुशी से गदगद हूं तथा मेरी कोशिश रहेगी कि मेरे विद्यालय के छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँच कर देश का प्रतिनिधित्व करें और इस प्रखण्ड का नाम रौशन करें. वहीं खेल शिक्षक अनिरूद्ध प्रसाद ने बताया कि आज मुझे काफी खुशी की अनिभूति हो रही है कि मेरे छात्र राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे और इस विद्यालय का नाम रौशन करेंगे. वहीं फुटबॉल खेल में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित अदिति कुमारी ने बताया कि हमारे चयन के पीछे इस विद्यालय परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. विद्यालय परिवार के इस सहयोग के लिए मैं जीवन भर आभारी रहूंगी.

बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं में नेहा यादव-कब्बडी, रजनी राय-कब्बडी, अदिति तिवारी-फुटबॉल, अंश कुमार-रग्बी, गुड़िया कुमारी-साइकलिंग व अंजलि सिंह-कला उत्सव सामिल हैं. मौके पर शिक्षक प्रेमशीला कुमारी, छोटेलाल रजक, सुनिल कुमार द्विवेदी, राकेश ओझा, अमितेश आनंद, किरण मिश्रा, प्रतिमा शुमन, चंदन कुमार, विजय कुमार, लालबाबू, सुधीर सिंह व नरेंद्र राम उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.