सीवान : महाराजगंज के पूर्व विधायक उमाशंकर प्रसाद की 115वीं जयंती मनी
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज शहर के उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक तथा शिक्षा प्रसारक स्व उमाशंकर प्रसाद की 115 वी जयंती सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गयी.
स्थानीय विद्यालय उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित जयंती समारोह में स्व प्रसाद के द्वारा किये गये कार्यो को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मात्र 28 वर्ष की उम्र में सन 1931 में उन्होंने अपनी निजी भूमि पर निजी कोष से उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल की स्थापना कर जो शिक्षा का दीप प्रज्वलित किया. उससे आज भी महाराजगज के लोग प्रकाशित हो रहे है. स्व प्रसाद के पुत्र तथा कांग्रेस के नेता देवेन्द्र कुमार अभय ने इस मौके पर अपने पिता को याद करते हुए कहा की उनकी जन एवं राष्ट्र सेवा का ही फल है कि वे दो बार महाराजगंज से विधायक चुने गये. उन्होंने हमेशा ही गरीबो और कमजोरों की मदद और सेवा की है.
समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रवेश पांडेय ने की. इस अवसर पर स्वच्छता पर पेंटिंग प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया. जयंती समारोह को सम्बोधित करने वालो में पूर्व जिला पार्षद इंदु देवी, भरत ठाकुर, रामराज प्रसाद, राकेश कुमार, ब्रजकिशोर सिंह, ई प्रमोद रंजन आदि थे. जबकि संचालन शिक्षक अमरेन्द्र सिंह ने किया. इस मौके पर शिक्षक मार्कण्डे प्रसाद, पार्वती राय, अरविन्द कुमार शर्मा, रश्मि सिंह, मधु दुबेदी, अलका रंजन, संतोष कुमार, राजकिशोर कुमार, दीनानाथ पांडेय, संजीत किशोर दुबेदी, मनकेस्वर पांडेय और हरेन्द्र बैठा सहित विद्यालय के छात्र आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.