Abhi Bharat

बेगूसराय : युवती ने कोर्ट में उपस्थित होकर अपने अपहरण की बात को बताया गलत, स्वेच्छा से प्रेमी संग भाग शादी रचाने का किया खुलासा

नूर आलम

 

बेगूसराय में एक युवती द्वारा घर वालो की मर्जी के बगैर घर से भाग कर प्रेमी संग शादी रचाने का मामला सामने आया है. वहीं युवती ने न्यायालय में सदेह उपस्थित होकर अपने घरवालों द्वारा दर्ज कराई गई खुद के अपहरण की बात को गलत बताया.

बेगूसराय में तेघड़ा थाना क्षेत्र के पकठौल वाड नंबर 1 निवासी रामनंदन साहनी की पत्नी नंदिनी देवी ने अपनी पुत्री जूही कुमारी का अपहरण कर लेने का मामला 6 लोगों के विरुद्ध तेघड़ा थाना में दर्ज कराया. वहीं अपहृत जूही ने बेगूसराय न्यायालय में 164 के बयान देकर मां द्वारा किये गए अपहरण के मामला को झूठा बताते हुए अपनी स्वेच्छा से अपने प्रेमी विकास कुमार के साथ बस से मोतिहारी जाकर वैशाली न्यायालय में विवाह करने की बात कही. जूही कुमारी ने न्यायालय को बताया कि मैं इस लड़के से बरसों से प्यार करती थी, जो मेरे माता-पिता को मंजूर नहीं था. मुझे डर है कि मेरे माता-पिता सहित परिजन किसी समय मेरी हत्या भी करवा सकते हैं. उसने न्यायालय से अपने और अपने पति के सुरक्षा की गुहार लगाई.

बता दें कि रामनंदन साहनी की पत्नी नंदनी देवी ने तेघड़ा थाना में 29 अगस्त 2018 को आवेदन देकर अपनी पुत्री जूही कुमारी का अपहरण विकास कुमार चौधरी पिता हीरालाल चौधरी द्वारा अपने सहयोगियों के साथ राम आशीष साहनी के वाहन से चालक बलबीर साहनी पेसर हरेराम सहनी के सहयोग से अपहरण कर लेने का मामला थाना कांड संख्या 412/18 दर्ज करा कर 6 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था.

You might also like

Comments are closed.