Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज विधायक ने उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में स्मार्ट क्लास और मुख्य द्वार का किया उदघाटन

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज में उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में शनिवार को स्मार्ट क्लास और मुख्य द्वार का उदघाटन विधायक हेमनारायण साह ने फीता काट दीप प्रज्वलित का किया.

विधायक ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चो को स्मार्ट क्लास से लाभ लेने और उच्च शिक्षा ग्रहण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा का तेजी से प्रचार प्रसार हुआ है जिसके कारण कमजोर और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए घरों की बेटियां आज विद्यालयों में जाकर शिक्षा ग्रहण कर रही है.

इस मौके पर विधायक ने लगभग चार लाख से अधिक की राशि से विधायक कोष से निर्मित विद्यालय के मुख्य द्वार का उद्धघाटन भी किया. वहीं विद्यालय के संस्थापक स्व उमाशंकर प्रसाद के पौत्र तथा प्रबंधकरणी समिति के सदस्य ई प्रमोद रंजन ने मुख्यद्वार के निर्माण के लिये विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे स्व पिता देवेन्द्र कुमार अभय की यह इच्छा थी कि विद्यालय का मुख्य द्वार बन जाये, जो आज साकार हुआ.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रामप्रवेश पाण्डेय ने की जबकि संचालन शिक्षक अमरेंद्र सिंह ने किया. मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य खोभारी सिंह, माया देवी, शिक्षक पार्वती राय, कलीम मिया, राजकिशोर, संतोष साह, रश्मि सिंह, मधु द्विवेदी, संतोष कुमार, अलका रंजन, दीनानाथ पांडेय, संजीत किशोर द्विवेदी, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद और मनोज त्यागी आदि उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.