Abhi Bharat

सीवान : जदयू पसमांदा मुस्लिम महाज के जिलाध्यक्ष ने असरफ अंसारी को उच्च सदन ने भेजने की मांग की

अभिषेक श्रीवास्तव

बिहार प्रदेश जदयू के पूर्व महासचिव एवं सीवान जिले के संगठन प्रभारी सह पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष असरफ अंसारी पिछले डेढ़ दशक से पार्टी एवं पसमांदा समाज के लिये संघर्षरत हैं. इन्होंने हमेशा जदयू की मजबूती के साथ साथ अपने समाज के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कदम से कदम मिला कर चलने के आह्वान के साथ ही प्रेरित करने का काम किया है. जिसका नतीजा है कि पसमांदा समाज नीतीश जी के साथ खड़ा है और उनके नीतियों एवं विकासात्मक कार्यो के कायल है. उक्त बातें पसमांदा मुस्लिम महाज के सीवान जिलाध्यक्ष जबीउल्लाह अंसारी ने कही.

मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्त्ता में जबीउल्लाह अंसारी ने बताया कि पिछले चुनाव में असरफ साहब को पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों में जगह दिया था. जिसे असरफ साहब ने पूरे बिहार का भ्रमण कर अपने समाज के लोगों से नीतीश कुमार जी के पक्ष में वोट दिलवाने का काम किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज सदन में हमारे समाज का नुमाइंदा करने वाला कोई नहीं है और साथ ही पूरा सारण में कमिश्नरी पसमांदा समाज का कोई ओहदेदार नेता नहीं है. इसलिए हम माननीय मुख्यमंत्री जी से यह मांग करते हैं कि असरफ अंसारी को उच्च सदन में भेजा जाए.

जिलाध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि अकलियत में पसमांदा मुसलमान हमेशा जदयू के पक्ष में अपना समर्थन करने का काम किया है. इसलिये पार्टी आलाकमान को भी इस समाज से असरफ साहब को सियासत में भागीदारी देकर समाज के लोगों को तोहफा देना चाहिए.

You might also like

Comments are closed.