Abhi Bharat

छपरा : मैट्रिक परीक्षार्थी की चाकू मारकर हत्या

धर्मेन्द्र रस्तोगी

छपरा में मैट्रिक की परीक्षा देकर बाहर निकले एक छात्र की अज्ञात हमलावरों ने चाकू मार कर हत्या कर डाली. घटना भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एसडीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर की है.

बताया जाता है कि सोमवार को मैट्रिक परीक्षा की पहली पारी समाप्त होने के बाद केंद्र के बाहर छात्रों के बीच चाकूबाजी में एक छात्र की मौत हो गई. वहीं चाकूबाजी के बाद अफरा-तफरी का है माहौल हो गया. मृतक जलालपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी तारकेश्वर सिंह के 15 वर्षीय इकलौता पुत्र सुशांत सिंह उर्फ मन्नू बताया जा रहा है. जो प्रतिदिन की तरह अपने घर से मैट्रिक परीक्षा देने आया था और प्रथम पाली की द्वितीय मातृ भाषा संस्कृत की परीक्षा देकर जैसे ही बाहर निकला अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ चाकू मारना शुरू कर दिया.

चाकू का जख्म इतना गहरा था कि सदर अस्पताल लाने के दौरान बहुत ज्यादा खून निकल गया जिस वजह से चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर मृतक छात्र के परिजन भी सदर अस्पताल आ गए और चीत्कार मार कर रोते विलखते रहे. देखते ही देखते सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. घटना की सूचना पर एसडीओ सदर चेतनारायण राय, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, नगर थाना व भागवान बाजार थाने की पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार के दिन मातृ भाषा हिंदी की मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद किसी बात को लेकर कुछ छात्र आपस में उलझ गए थे और जिसका नतीजा चाकू बाजी तक आ गया जिसमें एक छात्र की मौत हो गई. रोते विलखते हुए मृतक के परिजनों ने कहा कि पढ़ने लिखने में सतर्क रहने वाला मन्नू पढ़ लिख कर कुछ अच्छा करने की सोंच रखता था. जो अब पूरा नही हो सकता है. घर का चिराग बुझ गया.

 

You might also like

Comments are closed.