सीवान : हुसैनगंज में निजी विद्यालय का उद्घाटन, राजद नेत्री हेना शहाब ने बच्चों द्वारा गांव का नाम रौशन करने की कामना की
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित अख्तर काम्प्लेक्स में शुक्रवार को एक निजी विद्यालय फ्यूचर विज़न पब्लिक स्कूल का उद्घाटन हुआ. जिसका उद्घाटन रघुनाथपुर राजद विधायक हरिशंकर यादव, राजद नेत्री हेना शहाब एवं लीलावती गिरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
इस अवसर पर विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि छोटे बच्चे देश के भविष्य होते हैं जो देश को आगे बढ़ाएंगे. वहीं पूर्व सांसद डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी व राजद नेत्री हेना शहाब ने कहा कि हुसैनगंज पहले ही से शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे रहा है यहाँ पहले ही से मोहम्मद सालेह हाई स्कूल, डिग्री कालेज और जब्बार हुसैन प्रोजेक्ट बालिका स्कूल हैं. उन्होंने कह कि जैसे घर बनाने के लिये अच्छी नीव की जरूरत पड़ती है, ठीक उसी तरह छोटे बच्चों को भी सही शिक्षा की जरूरत है ताकि वे काबिल होकर देश को उन्नति के मार्ग पर ले जा सके. उन्होंने कहा कि मैं कामना करती हूँ कि आगे चल कर यही बच्चे देश के भविष्य बनेगे और अपने गांव का नाम रौशन करेंगे. साथ हीं ओर उन्होंने फ्यूचर विज़न पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को काफी अनुभवी बताते हुए स्कूल की उन्नती की कामना की.
वहीं स्कूल के सेक्रेटरी अफाक अख्तर उर्फ़ बाबू ने बताया कि यहां नुर्सरी से पांचवी तक बच्चों को शिक्षा दी जायेगी. मौके पर डॉ अमजद, मो नसीम, गुड्डू बाबू, जावेद आलम, जफिर ईमाम, आमिर इमाम, शायर बाबू सहित सैकणो लोग उपस्थित रहें.
Comments are closed.