सीवान : आईजी कर रहे थे बैठक, अपराधियों ने सीएसपी संचालक से लूट लिया एक लाख रुपये
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. इस बात का प्रमाण मंगलवार को देखने को मिला. जहाँ सीवान पहुंचे तिरहुत जोन के आईजी सुनील कुमार के साथ जब जिले भर की पुलिस विधि व्यवस्था को लेकर बैठक कर रही थी. उसी दौरान बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक लाख रूपये लूट की घटना को अंजाम दे दिया.
घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के संठी गांव की है. बताया जाता है कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले मुन्ना कुमार बैंक से रुपए निकाल अपने ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे. तभी हथियारों से लैस अपराधियों ने सीएसपी संचालक मुन्ना कुमार को घेर लिया और हथियर के बल पर उसके पास रखे नकद एक लाख रूपये लूट लिए. लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े से आराम फरार हो गये.
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच जांच पड़ताल में जुट गयी है. बता दें कि घटना के वक्त तिरहुत जोन के आईजी सुनील कुमार सीवान पहुंचे थे. जहाँ वे गार्ड ऑफ़ ऑनर के बाद वे समाहरणालय स्थित एसपी के चैम्बर में पुलिस पदाधिकारियों विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे थे.
Comments are closed.