Abhi Bharat

सीवान : हुसैनगंज में बीच सड़क पर जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी, चुनाव के बाद सांसद व विधायक ने नहीं किया इलाके का रुख

मो फहीम

सीवान के हुसैनगंज प्रखंड स्थित बाजार से होकर मेन रोड पर जाने वाली सड़क इन दिनों नरक में तब्दील हो गई है. सड़क पर जगह जगह गड्ढे होने से उसमे गंदे पानी का जल जमाव हो गया है. नतीजतन, सड़क से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जाने वाले रोजेदारों को हो रही है.

बता दें कि हुसैनगंज ईलाहबद बैंक और पोस्ट ऑफिस के पास अटघरवा मोहल्ला की सड़क नरक में तब्दील हो गई है. इस रोड को पार कर के हजारो लोग रोज हुसैनगंज बाजार में सामान खरीदने आते है. कम से कम 10 गांव के लोग रोज इसी रोड से होकर इलाहाबाद बैंक और पोस्ट ऑफिस आते है. काफी दूर तक सड़क पर हुए जलजमाव से महिलाएं और बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं इस गांव में मस्जिद को जाने वाली एकमात्र यही सड़क है. जिस कारण रमजान के इस पाक महीने में रोजेदारों को नमाज के लिए रोजाना इस नरक को पार करना मजबूरी बन गयी है.

वहीं पंचायत के मुखिया से बात करने पर बोलते है कि ये मेन रोड है. इसको यहाँ के विधायक या सांसद ही बना सकते है. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो यहां चुनाव जीतने के बाद न तो सांसद और ना ही विधायक कभी आएं हैं. लोगों का कहना है कि राजद के विधायक हरिशंकर यादव और भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव से कई बार इस संबंध में गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा है. लोगों को अब प्रशासन से आस है कि प्रशासन द्वारा ही इसका निराकरण किया जाए.

You might also like

Comments are closed.