सीवान : पति ने पत्नी को मारपीट कर किया घायल

संदीप कुमार यति
सीवान में एक पति ने अपने पत्नी को मारपीट घायल कर दिया. यह घटना मैरवा थाना क्षेत्र के सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे तितरा ब्राह्म स्थान की है.
बताया जाता है कि जितेन्द्र राय अपनी पत्नी के साथ बेवजह हमेशा मारपीट और गाली गलौज करता रहता है. हमेशा की तरह आज भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर मुँह से खून तक निकल दिया था. तभी उसकी पत्नी ने जोर जोर से चिल्लाने लगी. चिल्लाने की आवाज को सुनकर देखते ही देखते स्थानीय लोगो की भीड़ लग गयी. वहीं जब स्थानीय लोग मारपीट को छुड़ाने गए तो जितेन्द्र राय ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया.
स्थानीय लोगो का यह भी कहना है कि जितेन्द्र राय ने तीन शादियां की थी. पहली पत्नी के साथ मारपीट किया तो उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गयी फिर दूसरी शादी किया तो दूसरी पत्नी के साथ भी बुरा बर्ताव करता था. जिसके चलते दूसरी पत्नी भी छोड़कर चली गयी. विगत 2 वर्ष पहले एक बांग्लादेश के औरत से शादी किया. शादी के एक साल बाद एक बच्चा भी हुआ. जिसका एक वर्ष का बच्चा भी हुआ. सभी औरतो की तरह इस औरत के साथ भी बुरा बर्ताव कर रहा था तभी ग्रामीणों ने मिलकर जितेन्द्र राय को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया.
Comments are closed.