सीवान : मंडलकारा पर तैनात होम गार्ड जवान की गोली मारकर हत्या

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान से बड़ी खबर है. मंगलवार की शाम यहाँ बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक होम गार्ड के जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसीद चक मोड़ की है. मृत्तक सीवान मंडल कारा पर तैनात था.
बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव निवासी 55 वर्षीय मछेंद्र पाण्डेय को मंगलवार की शाम अपराधियों ने उस समय गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया जब वे अपने घर से साइकिल से निकल कर सीवान मंडल कारा में अपनी ड्यूटी बजाने जा रहे थे. उनकी जेल पर रात्रि ड्यूटी थी. गोली मारकर अपराधी फरार हो गये. वहीं आनन फानन में लोगों द्वारा घायल होम गार्ड जवान को सीवान सदर अस्पताल लाया गया. जहाँ चिकत्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फिलवक्त, हत्या के कारणों और अपराधियों का पता नहीं चल सका है. वहीं घटना के बाद से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
Comments are closed.