Abhi Bharat

सीवान : होली मिलन समारोह “फागुनी बयार” आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में फाल्गुन के मौसम में लोगों पर होली का रंग चढ़ने लगा है. विभिन्न राजनीतिक दलों से लेकर सामाजिक संगठनों द्वारा रोजाना होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में शनिवार को भोजपुरी भाषा को और समृद्ध बनाने और उसकी खत्म होती गरीमा को वापस लाने के प्रयास को लेकर कार्यरत समाजिक संस्था व पत्रिका आखर और जिला में रक्त की कमी के पूरा कर हर जरूरतमंद को समय से ब्लड उपलब्ध कराने के लिए संचालित गैर सरकारी संगठन सीवान ब्लड डोनर क्लब द्वारा संयुक्त रूप से टाउन हॉल में होली मिलन समारोह “फागुनी बयार” का आयोजन हुआ.जिसका उदघाटन शनिवार अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ मनोज तिवारी, डा.रामेश्वर कुमार सिंह, आखर के संस्थापक संजय सिंह और प्रसिद्ध रंगकर्मी व होमियोपैथिक चिकित्सक डा यतीन्द्र नाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

समारोह में सबसे पहले भोजपुरी लोकगीतों के बीच रंग और अबीर के साथ लोकगीत गायक शैलेन्द्र मिश्र की टीम ने सुर लय ताल के साथ होली खेली गयी. वहीं फगुनी बयार में जिले के उभरते हुये बाल कलाकार श्रेयांश भी आकर्षण के केंद्र बने. इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक प्रसिद्ध हड्डी एवं इस रोग विशरषज्ञ डा रामेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि भोजपुरी के उत्थान व लोकगीत के गौरवमयी अतीत को पुनः स्थापित करना व भोजपुरी एवं लोकगीतों में मौजूद अच्छाईयों को लोगों के सामने लाने और आम जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है.

कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में नीलेश कुमार “नील” नवीन सिंह परमार, रेडियो जॉकी आरजे राणा, आशुतोष कुमार, राजेश प्रसाद, सन्दीप तुलस्यान, अमित सोनी, पंकज गुप्ता, विजय कुमार, सुधीर सिंह, नीलेश कुमार, आकाश अग्रवाल एवं भास्कर सिंह सहित अन्य सदस्यो का अहम योगदान रहा. वहीं मंच का संचालन रेडिया जॉकी व समाजिक कार्यकर्ता आरजे राणा ने किया.

You might also like

Comments are closed.