सीवान : महाराजगंज में सिविल कोर्ट की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे वकीलों से मिले पूर्व मंत्री महाचन्द्र सिंह
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय की स्थापना की मांग को लेकर लगातार 20 दिनों से धरना और भूख हड़ताल पर बैठे अधिवक्ताओं से शनिवार को पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह मिलने पहुंचे.
मंत्री ने बताया कि अधिवक्ताओं की माँग जायज है. ये माँग सिर्फ अधिवक्ता संघ की नही बल्कि पुरे अनुमंडल की जनता के हक के लिए है. जिसे सरकार व हाईकोर्ट को इस पर विचार कर जल्द से जल्द व्यवहार न्यायालय की शुरुआत करनी चाहिए। वही उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय के उदघाटन के तिथि घोषित होने के बावजूद किन कारणों से शुरू नहीं हो पाया. इसको लेकर हम जल्द ही उच्च न्यायालय के चीफ से बात करूंगा कि वो इसको व्यक्तिगत रूप से देखें व जल्द से जल्द व्यवहार न्यायालय की शुरुआत कराए.
मौके पर भूख हड़ताल पर बैठे सचिव दिनेश कुमार सिंह, प्रेम कुमार जी, विजय सिंह, अध्यक्ष मुंशी सिंह, आमोद कुमार, भानु, वशिष्ठ कुमार सिंह, अनिल सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, राम संजय सिंह, भारत भूषण भास्कर, नीरज कुमार सिंह, संजय उपाध्याय, विजय कुमार सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश प्रसाद, अभय कुमार श्रीवास्तव, करुनाकांत सिंह, राजकिशोर शर्मा, प्रभात कुमार सिंह, बसंत कुमार उपाध्याय अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक संघ एव टंककगण आदि मौजूद रहें.
Comments are closed.