Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में संचालित जेनरेटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित एनजीओ द्वारा संचालित जेनरेटर में गुरूवार को दोपहर एकाएक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. अचानक लगीं आग की लपटें उठती देख कर्मचारियों के हाथ-पांव फूलने लगे तथा आग की भड़कती रूप देख घटना की जानकारी पीएचसी कर्मचारियों ने अग्निशमन विभाग को दिया.

आग की भीषण रूप देख पीएचसी कर्मचारियों व स्थानीय लोगो ने बालू अग्निशमन सिलिंडर व पानी से आग पर काबू करने का कोशिश करने लगें. इससे आग पर काफी हद तक काबू पाया गया. तभी कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग की पहुँची टीम ने पानी व केमिकल के प्रयोग से आग पर पूरी तरह से काबू पाया लिया. आग पर काबू पाएँ जाने के बाद मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. आगलगी की घटना में एक डीजी जेनरेटर, केबल, वायरिंग सहित कमरे में रखी कई चीजों को नुकसान पहुंचा है.

बताते चलें कि की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एनजीओ द्वारा संचालित डीजी जेनरेटर चलता है जो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 24 घंटा की स्पलाई है. हर दिन की भाँति गुरूवार को भी डीजी जेनरेटर चल रहा था तभी दोपहर के समय अचानक जेनरेटर में शाँट सर्किट निकली चिंगारी से आग लग गई. आग की चिंगारी धीरे-धीरे डीजी जेनरेटर को अपने आगोश में ले लिया और कुछ ही समय में जेनरेटर धूं-धूं कर जलने लगा. अचानक लगी आगलगी की इस घटना में लाखों रूपये की सम्पत्ति का नुकसान होना बताया जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.