Abhi Bharat

सीवान : इबादत के साथ मना कुर्बानी का पर्व ईद-उल-जोहा

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में बुधवार को कुर्बानी का पर्व ईद-उल-जोहा पूरी इबादत के साथ मनाया गया. बकरीद को लेकर आज सुबह से हीं ईदगाहो पर लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी और नियत समय पर मुसलाम भाईयों ने एक साथ कुर्बानी की नमाज़ अदायगी की.

बता दें कि शहर के नवलपुर स्थित ईदगाह पर हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ ईद-उल-जोहा की नमाज अदा की और अल्लाह से आपसी भाईचारे, शांति-अमन और ख़ुशी के लिए दुआ मांगी. वहीं नमाज़ अदायगी के बाद सभी ने एक दुसरे के गले मिल बकरीद मोबारक की बधाईयाँ दी.  

वहीं इस मौके पर जदयू नेता और सुन्नी वक्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने नमाज अदायगी के बाद बताया कि ईद-उल-जोहा कुर्बानी का पर्व है. आज के दिन अपने प्रिय को अल्लाह के लिए कुर्बान किया जाता है और पूरे आवाम में अमन शांति व भाईचारगी-एकता की दुआ की मांगी जाती है.

You might also like

Comments are closed.