Abhi Bharat

सीवान : डीएलएड-ओडीएल की आवेदन प्रक्रिया पूरी, अब परीक्षा की बारी

चमन श्रीवास्तव

सीवान में एनसीटीई से मान्यता एवं बिहार बोर्ड से संबंद्धता प्राप्त डीएलएड ओडीएल मोड की लंबित पिछले सभी सत्रों की परीक्षाएं एक साथ अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2013-15 ABCD तथा विश्व बैंक संपोषित सत्र 2016-18 व 2017-19 के रेगुलर व बैक सही प्रशिक्षुओं की परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी कर चुकी है.

इस बावत बोर्ड परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 से 22 सितंबर तक निर्धारित की थी. निर्देशानुसार अंतिम दिन शनिवार तक डायट सीवान में सभी सत्रों के लिए बिना शुल्क अलग-अलग हजारों आवेदन जमा किए गए. परीक्षा आवेदन प्रपत्र में सुधार के लिए 23 एवं 24 सितंबर निर्धारित की गई है. इस आशय की जानकारी डायट के वरीय लिपिक हरेंद्र सिंह ने दी.

उल्लेखनीय है कि परीक्षा केंद्र को लेकर अभ्यर्थी शिक्षकों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. सूत्रों की माने तो परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा केंद्र जिला अथवा प्रमंडल स्तर पर होने की पूरी संभावना है. बता दें कि ओडीएल मोड कि परीक्षाएं 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की होगी। परीक्षा संचालित होने से प्रदेश भर के लगभग 38800 शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी. लंबे अरसे के पश्चात् परीक्षा देने का मौका मिलेगा।.फिलहाल विभाग द्वारा अब तक परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

ओडीएल मोड की परीक्षा हेतु प्रस्तावित तिथि

सेमेस्टर प्रस्तावित तिथि

प्रथम 31 अक्टूबर 1 एवं 2 नवंबर

द्वितीय 5 व 6 नवंबर

तृतीय 19, 20 व 21 नवंबर

चतुर्थ 26 एवं 27 नवंबर

You might also like

Comments are closed.