Abhi Bharat

सीवान : श्रद्धापूर्वक दी गयी पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि-कलश को श्रद्धांजलि

नागेन्द्र तिवारी

सीवान में गुरुवार की देर संध्या पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि-कलश यात्रा पहुंची. शहर के जेपी चौक कचहरी रोड स्थित वीएम उच्च विद्यालय के प्रांगण में इस अस्थि-कलश यात्रा की लोग शाम से ही इंतजार कर रहे थे. अस्थि-कलश रथ के पहुंचने के बाद सैकड़ो की तादाद में जुटे भाजपा कार्यकर्त्ताओं और समर्थकों ने अस्थि-कलश यात्रा का स्वागत किया और अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहें के नारे लगाये. उसके बाद स्व अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि-कलश को सार्वजनिक रूप से रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

बता दें कि गुरूवार की संध्या श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक मिथिलेश तिवारी, सांसद जर्नादन सिंह सीग्रीवाल, ओम प्रकाश यादव, व्यासदेव प्रसाद, भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रो अभिमन्यू सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजीव कुमार सिंह बिट्टू सिंह, नप उपाध्यक्ष बबलू साह, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, रालोसपा जिलाध्यक्ष रामदुलाल वर्मा सहित अन्य कई लोगो ने अस्थि-कलश रथ के साथ शहर का भ्रमण करते हुए वीएम उच्च विद्यालय पहुंचे. जहां सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने उद्गार व्यक्त किया.

भाजपा प्रदेशउपाध्यक्ष सह विधायक मिथिलेश तिवारी व सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि सारण वासियों से अटल जी के रिश्ते की गहराई का नतीजा है कि सरयू नदी में मांझी के रामघाट व गोपालगंज में नारायणी नदी के डुमरिया घाट में उनकी अस्थि को प्रवाहित किया गया है. इस दौरान जदयू विधायक हेमनारायण सिंह, जदयू विधायक कविता सिंह, पूर्व विधायक विनय सिंह, जदयू नेता अजय सिंह आदि ने भी दिवंगत वाजपेयी जी के संबंध में अपने उदगार रखे.

इस मौके पर संजय पांडेय, प्रदीप कुमार रोज, अनिल गिरि, राहुल तिवारी, देवेंद्र प्रसाद गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह, मनोरंजन सिंह, योगेंद्र सिंह, आनंद पाठक, अनूप कुमार श्रीवास्तव, रंजना श्रीवास्तव, लीसा लाल, रूप नारायण मेहता, ब्रजेश रमण, त्रिलोकी सिंह, पंकज श्रीवास्तव मौजूद रहें.

वहीं इसके पूर्व अस्थि-कलश पटना से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सीवान जाने के क्रम में सीवान छपरा मुख्य मार्ग स्थित दरौंदा प्रखण्ड के मदारीचक गांव के समीप टॉल टेक्स पर सांसद ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में अस्थि कलश का सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्राप्त किया. जिसमें विधायक कविता सिंह, हेमनारायण साह, रमेश सिंह कुशवाहा,जीप अध्यक्ष संगीता यादव,जिला पार्षद हितेश कुमार, मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, शर्मानंद राम, जदयू के जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह पटेल, जितेंद्र स्वामी, अजय सिंह, बिट्टू सिंह, अभिमन्यु सिंह, हैप्पी यादव, विनय सिंह, नंदप्रसाद चौहान, मुखिया धनु कुमार भारती, वीरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र गौरी यादव, बबलू राज सहित सैकड़ों एनडीए कार्य्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित की. इसके बाद कमसडा, लीला साह के पोखरा, कोडारी खुर्द, दरौंदा, धानाडीह, धनौती तथा मझौती गांव के समीप लोगो ने पुष्पांजलि की.

You might also like

Comments are closed.