Abhi Bharat

सीवान : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक संजलपुर में संसाधनों की कमी से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

चमन श्रीवास्तव

सीवान के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक संजलपुर में शुक्रवार को बैंक में संसाधन की कमी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व शोर-शराबा देखने को मिला.

बता दें कि बैंक के अधिकारियों की उदासीनता के कारण वर्षों से खाताधारकों को बैठने की समुचित संसाधन व व्यवस्था का अभाव है. जिससे खासकर महिलाओं व बुजुर्गों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं फर्नीचर से निर्मित काउंटर का अग्र भाग क्षतिग्रस्त होने के कारण बराबर खतरे की स्थिति बनी रहती है. आये दिन बदहाल व जर्जर काउंटर के नुकीले भाग से अक्सर खाताधारकों के कपड़े फटते करते हैं. जिससे ग्रामीणों व आम खाताधारियों में खासी नाराजगी है. बैठने की कु-व्यवस्था व काउंटर की बदहाल स्थित पर आक्रोश व्यक्त करते हुए मुखियापति हृदयानंद गुप्ता ने कहा कि बैंक की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए स्थानीय जनता के सहयोग से इस कुव्यवस्था के विरुद्ध शीघ्र ही आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा.

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रामाधार बैठा से लेकर जिले के उच्चाधिकारी तक इस समस्या से अवगत हैं. लेकिन व्यवस्था के नाम पर नतीजा शून्य ही रहा है. क्षतिग्रस्त काउंटर व बैठने की व्यवस्था को लेकर 6 महीने से संबंधित अधिकारी ग्रामीणों को बरगलाने का काम करते रहे हैं. अंचल कार्यालय में फर्नीचर व काउंटर मरम्मत के नाम पर राशि आने की भ्रामक खबरें दी जाती रही है. परंतु ये पैसे सिर्फ बैंक खाता की शोभा बढ़ा रही है.

मौके पर कैसियर सूर्यमणि कुमार, अर्जुन पंडित, परमात्मा यादव, मुखिया पति हृदयानंद गुप्ता, हृदयेश्वर पांडेय, मुकेश कुमार बैठा, शारदानंद वर्मा, राहुल कुमार राम, रामप्रवेश पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, उपेंद्र पांडेय, सुजीत यादव, वीरेंद्र बैठा, नरेंद्र पांडेय, ललन सिंह, उपेंद्र सिंह, मुख्तार राम, परमा यादव, संजय प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामीण व खातेधारी मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.