Abhi Bharat

सीवान : देशरत्न जयंती एवं जिला स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मुशायरा आयोजित, वातायन स्कूल की “नृत्य-नाटिका” ने लोगों का मन मोहा

राहुल कुमार

सीवान मे मंगलवार को देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 135वीं जयंती एवं सीवान जिला के 47वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्थानीय टाउन हॉल में जिला प्रशासन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मुशायरा का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने किया.

कार्यक्रम की शुरुआत जल जीवन एवं हरियाली विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को एवं मैट्रिक की परीक्षा में जिले से टॉप किये तीन छात्रों को मंत्री द्वारा पुरस्कार देने के साथ हुई. वहीं समारोह में सर्वप्रथम मुशायरे का आयोजन हुआ. उसके बाद जिले के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा जल जीवन हरियाली योजना पर आधारित नृत्य, नाटक और गायन की प्रस्तुति हुई.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले वातायन स्कूल सीवान द्वारा “सेव ट्री” पर प्रस्तुत नृत्य नाटिका ने लोगो का मन मोह लिया. “ना काटो मुझे दुखता है” और “ये नदिया, ये तारे क्या गया रहे हैं” गीतो और संवाद मिश्रीत नाटिका को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गयें और जमकर तालियां बजायी. वहीं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय द्वारा नृत्य, विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चुनाव द्वारा गायन, सिटी मांटेसरी स्कूल द्वारा नाटक और महावीरी शिशु विद्या मंदिर लखरांव द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गयी. जिनमें विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनौर प्रथम, वातायन स्कूल द्वितीय और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तृतीय स्थान पर रहे. जिन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने हाथों से पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

बता दें कि वातायन स्कूल द्वारा प्रस्तुत नृत्य नाटिका में स्कूल की छात्राएं याशिका, सौम्या, शिल्पी सिंह, रोशनी सोनी, निशा, स्वाति सागर, सुरभि, सुप्रिया, सलोनी एवं छात्र निखिल ने शिरकत किया. इस नृत्य नाटिका का निर्देशन कोरियोग्राफर श्वेता श्रीवास्तव ने किया.

You might also like

Comments are closed.