Abhi Bharat

सीवान : मुख्यमंत्री ने मैरवा में चुनावी सभा को किया संबोधित, एनडीए उम्मीदवार कविता सिंह के लिए मांगा वोट

रवि प्रकाश

https://youtu.be/9TEKko3E888

सीवान में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मैरवा में आयोजित एनडीए की चुनावी जनसभा में शामिल हुए. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए एनडीए उम्मीदवार कविता सिंह के पक्ष में चुनावी प्रचार किया. उन्होंने कहा कि हमने महिला के उत्थान के लिए काम किया तथा उनको सशक्त बनाया.

सीएम ने कहा कि 15 साल तक बिहार में पति-पत्नी का राज था तब किसी को आरक्षण नहीं मिला. जब हमारी सरकार आई तो हमने कानून बनाया. जिसके तहत महिलाओं को 50 फीसदी और अनुसूचित जाति को 16 फीसदी आरक्षण दिया गया. पहले अनुसूचित जाति की क्या स्थिति थी और आज आरक्षण के बाद इनका मान सम्मान समाज में बढ़ा है, महिलाओं का मान सम्मान बढ़ा. अब एक लाख से भी ज्यादा महिलाएं जनप्रतिनीधि के रूप में काम कर रहीं हैं. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जीविका समूह बनाया गया जिसमें एक करोड़ महिलाएं जुड़ी, इससे महिलाओं में आत्मविश्वास और चेतना आई है. हमारा लक्ष्य है इस समूह से 10 करोड़ महिलाओं को जोड़ना.

वहीं मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व विकास किया है. लिहाजा उनके हाथों को मजबूत बनाने के लिए इसबार लोक सभा चुनाव में सीवान संसदीय क्षेत्र से जदयू और एनडीए प्रत्याशी कविता सिंह को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनावें.

You might also like

Comments are closed.