Abhi Bharat

सीवान : भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ किया मानहानि का केस, सूमो के लिए आपत्तिजनक ट्वीट करने का आरोप

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान से बड़ी खबर है. यहां भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर केस किया है. मनोज सिंह ने तेजस्वी यादव पर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और असंसदीय भाषा का प्रयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए सीजेएम कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किया है.

गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में परिवाद पत्र दायर किये जाने के बाद मनोज कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि गत 28 अप्रैल को पूर्व उप मुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव ने हम सब के नेता, भारतीय जनता पार्टी के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को ट्वीटर पर ट्वीट कर उनके लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया. जिससे मैं और मेरी पार्टी आहत हुये हैं और मैने इसके लिए तेजस्वी यादव पर मानहानि का केस सीजेएम कोर्ट में दायर किया है. उन्होंने कहा कि राजनीति में ओछी राजनीत नहीं होनी चाहिए. तेजस्वी यादव को अपने पिता समान सुशील मोदी के लिए ऐसे अपशब्दों का प्रयोग नहीं करनी चाहिए.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में मनोज कुमार सिंह का भी अपशब्दों वाला एक ऑडियो वायरल हो चुका है.

You might also like

Comments are closed.