सीवान : ओवर टेक विवाद में जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह के बेटे के साथ मारपीट
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान से बड़ी खबर है. जहाँ बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र के चर्चित जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह पटेल के पुत्र पर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला कर जख्मी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी तब हुयी जब विधायक के पीड़ित पुत्र ने गौतम बुद्ध नगर थाना में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज किये जाने का अनुरोध किया.
बताया जाता है कि जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह पटेल के छोटे बेटे राजेश कुमार सिंह रविवार को अपने हाथियों के लिए ट्रैक्टर से चारा खरीद कर अपने गांव इलामदीपुर जा रहे थे. इसी दौरान नौरंगा गांव के समीप ओवर टेक करने को लेकर बाइक सवार कुछ युवकों से कहा सुनी हो गयी. जिसके बाद बाइक सवार युवको ने विधायक पुत्र को ट्रैक्टर पर से उतार कर उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. मारपीट की इस घटना में विधायक पुत्र गंभीर रूप से चोटिल हो गये. घटना के बाद से सोमवार को पीड़ित ने गौतम बुद्ध नगर थाना पहुँच लिखित शिकायत देते हुए नौरंगा गांव के अशोक साह के पुत्र भोला साह, शिवम साह, दिलीप साह के पुत्र संदीप साह व जगदीश साह के पुत्र अशोक साह पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई.
वहीं गौतम बुद्ध नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक ललन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि विधायक पुत्र द्वारा लिखित शिकायत दी गयी है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Comments are closed.