Abhi Bharat

सीवान : दरौंदा विस उप चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/RDnwOCzCjLk

सीवान में सोमवार 21 अक्टूबर को होने वाले दरौंदा विधानसभा उपचुनाव के चुनाव प्रचार का शोर शनिवार की शाम 5:00 बजे थम गया. जिसके बाद डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि चुनाव कराने संबंधित सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है.

डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारी सुश्री रंजना ने बताया कि कुल 313 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमे 124 बुथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां पर्याप्त पदाधिकारी व पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा. वहीं इसके डेढ़ घंटा पहले यानी 5:30 बजे किया जाएगा. मतदान केंद्र के अंदर प्रत्याशियों के साथ बॉडी गार्ड का प्रवेश वर्जित है. साथ ही मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर निजी वाहनो का प्रयोग नहीं करना है और मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर भी रोक है. प्रत्याशी एजेंट को परमिट वाले वाहनों का ही प्रयोग करना है. जिनपर पांच से अधिक लोग नहीं होने चाहिए. वहीं उन्होंने बताया कि मतदाता अपने निजी वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं जो कि बूथ से 200 मीटर की परिधि के पहले ही रोक देनी होगी. उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन के साथ यातायात व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई है. तीन आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं की मदद के लिए व्हीलचेयर के साथ साथ स्काउट गाइड के कैडेट्स मौजूद रहेंगे.

वहीं एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि चुनाव को लेकर दो हजार लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. 20 लोगों पर सीसीए लगाया गया है, 13 को जिला बदर किया गया है. वहीं 25000 लीटर शराब और 11 अवैध हथियार जप्त किए गए हैं. साथ उन्होंने बताया कि विस क्षेत्र में 12 चेकपोस्ट विभिन्न जगहों पर बनाए गए हैं और लाइसेंसी आग्नेयास्त्र सत्यापन किया गया है और सत्यापन नहीं कराने वाले आग्नेयास्त्रों का लाइसेंस रद्द भी किया गया है. उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी चेकपोस्ट बनाने का कार्य चल रहा है.अर्द्ध सैनिक बल के जवान आ गए हैं. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर उपविकास आयुक्त सह दरौंदा के निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी आरके कर्मशील सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.