सहरसा : राजकीय सम्मान के साथ हुआ खगड़िया में शहीद दारोगा आशीष कुमार सिंह का अंतिम संस्कार, नहीं पहुंचे डीएम-एसपी
राजा कुमार
https://youtu.be/vlJF-RNWI-s
खगड़िया में अपराधियों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह का अन्तिम संस्कार सहरसा जिला स्थित उनके पैतृक गांव सिमरी बख्तियापुर के सरोजा में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. हालांकि शहीद आशीष कुमार सिंह का पार्थिव शरीर खगड़िया से कल रात को ही उनका पैतृक गांव सरोजा लाया गया था. लेकिन रात ज्यादा हो जाने की वजह से रविवार के सुबह करीब नौ बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार किया गया.
इससे पहले बिहार सरकार के आपदा मंत्री दिनेशचन्द्र यादव और जेडीयू के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव ने भी शहीद आशीष कुमार सिंह के घर पहुंच कर पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया और श्रद्धांजलि अर्पित किया. मंत्री ने परिजनों से मिलकर सांत्वना भी दिया. इस दौरान सिमरी बख्तियापुर डीएसपी की मौजूदगी में खगड़िया और सहरसा के पुलिस बल ने शहीद आशीष कुमार सिंह को सालामी दी. जबकि जिले के कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी शहीद को सालामी देने नहीं पहुंचे. इस मामले में बिहार सरकार के आपदा मंत्री दिनेशचंद्र यादव से पूछे जाने पर उन्होंने ने कहा ऐसा प्रापटी नही रही होगी इसी वजह से जिले के अधिकारी नही आ पाए. लेकिन खगड़िया में सारे वरीय अधिकारियों के बीच उनको सालामी दी गई है.
वहीं पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने पहुँचे बीजेपी के पूर्व विधायक संजीव कुमार झा ने कहा देश ने एक लाल को खो दिया. बिहार सरकार और पुलिस संघ इस परिवार को उचित मुआवजा दे जिससे इस परिवार को भविष्य में कोई दिक्कत नही हो साथ ही दो बच्चे के शिक्षा का उचित व्यवस्था भी सरकार के द्वारा की जाय. शहीद की अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोंगो का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
Comments are closed.