पटना : राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, राजभवन में पंकज झा के संस्कृत गीतों पर झूमे बच्चे

श्वेता
पटना राजभवन स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में बुधवार को एक झारखंड-देवघर के नव व्याकरणाचार्य पंकज कुमार झा का स्वागत समारोह आयोजित हुआ. जिसका उदघाटन प्रसिद्ध लेखिका और डीपीएस वर्ल्ड स्कूल की प्राचार्या ममता मेहरोत्रा व जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. वहीं विद्यालय द्वारा पंकज झा को अंगवस्त्र और चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
विद्यालय की छात्राओं नेहा, रानी, स्टेनशीला मुर्मू, नैना तथा अंजनी ने सरस्वती वंदना की और पंकज झा द्वारा संस्कृत में अनूवादित गीत को उन्हें गाकर समर्पित किया. कार्यक्रम के संयोजक समीर परिमल ने स्वागत-भाषण करते हुए कहा कि संस्कृत को देववाणी से जनवाणी बनाने की दिशा में पंकज झा का प्रयास अनूठा और सराहनीय है. इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के बच्चों में संस्कृत के प्रति एक अनुराग पैदा होगा. वहीं ममता मेहरोत्रा ने पंकज झा के टैलेंट की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के साथ-साथ बड़ों में भी संस्कृत के प्रति प्रेम उत्पन्न होगा. मुख्य अतिथि राजीव रंजन ने कहा कि सरकारी विद्यालय में संस्कृत भाषा और साहित्य के संवर्द्धन हेतु किया जा रहा प्रयास अत्यंत सराहनीय है और इससे हमारी संस्कृति और भी समृद्ध होगी. वहीं इस अवसर पर पंकज झा ने कई हिट फिल्मी गीतों के संस्कृत वर्शन प्रस्तुत किए और दर्शकों की फरमाइशें भी पूरी की. उनके हर गीत पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं समेत उपस्थित दर्शकगण ने जमकर तालियाँ बजाईं. संस्कृत गीतों की लोकप्रियता और दर्शकों के प्यार से गदगद पंकज झा ने संस्कृत में ‘रैप सांग” भी प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम का संचालन किया कुमारी सुनीता ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन किया अशोक कुमार ने. इस अवसर पर प्राचार्य मो अख्तर इमाम, संकुल समन्वयक संतोष कुमार साह, बीआरपी गुड्डू कुमार सिंह, चंद्रकला देवी, मीरा कुमारी, भावना, फौज़िया बानो, रामनाथ शोधार्थी, ई गणेश जी बाग़ी, सिंधु, हेमंत दास ‘हिम’, सूर्यकांत गुप्ता, अविनाश झा, अविनाश पांडेय, शकुंतला जी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहें.
Comments are closed.