Abhi Bharat

पटना : जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह ने दिया इस्तीफा

अभिषेक श्रीवास्तव

पटना से बड़ी खबर है, जहां सीवान जिले के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक श्याम बहादुर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. श्याम बहादुर सिंह सीवान जिले के पचरूखी में सरकारी जमीन की नीलामी होने और इसका विरोध करनेवाले ग्रामीणों पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से नाराज हैं.

बता दें कि रविवार की देर रात को वह इस्तीफे लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पहुंचे थे लेकिन वशिष्ट नारायण सिंह के पटना में नहीं रहने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. जिसके बाद उन्होंने आज सोमवार को दुबारा जाकर अपना इस्तीफा दिया.

इसे भी पढ़ें :- सीवान : पचरुखी चीनी मिल को लेकर फिर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज तो लोगों ने बरसाए पत्थर

https://abhibharat.com//26812/apna-bihar-siwan-pacharuchi-sugar-mills-then-the-police-lathicharged-by-the-police-then-people-used-to-throw-stones/

वहीं इस संबंध में www.abhibharat.com से बातचीत करते हुए श्यामबहादुर सिंह ने बताया कि पचरुखी में ग्रामीणों ने चीनी मिल के लिए अपनी जमीन को दिया था. लेकिन मिल बंद हो जाने के बाद उस जमीन को भू-माफियाओं ने नीलामी के माध्यम से खरीद लिया है. इसका विरोध करने पर उनके समेत सौ से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

वहीं सूत्रों की माने तो अभी तक विधायक श्यामबहादुर सिंह का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्यामबहादुर सिंह को बुलाकर बन्द कमरे में लंबी बातचीत की. उधर, सीवान जिला प्रशासन द्वारा पचरुखी चीनी मिल की घेराबंदी के दौरान पुलिस और प्रशासन पर हुये पथराव और उपद्रव मामले में गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगा दिया है. गौरतलब है कि गत 21 दिसम्बर शुक्रवार को पचरुखी में मिल के जमीन की घेराबंदी के दौरान जमकर हंगामा हुआ था, जिसमे पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों पर एफआईआर किया है.

You might also like

Comments are closed.