Abhi Bharat

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में मूसलाधार बारिश से उत्पन्न स्थिति पर की उच्च स्तरीय बैठक

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/KAOOyP1LEMo

पटना में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल भवन के आपदा प्रबंधन विभाग स्थित अपने कक्ष मेंं राज्य में मूसलाधार बारिश से उत्पन्न स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक की.

मूसलाधार बारिश के कारण पटना में जलजमाव वाले क्षेत्रों हो रही लोगों को परेशानी से निजात दिलाने के लिये किये जा रहे राहत कार्यों के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजेन्द्र नगर एरिया में छात्र-छात्राओं को छात्रावासों से बाहर निकाला गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को जलजमाव वाले क्षेत्रों में तैनात किया गया है, ग्राउंडफ्लोर के लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है. लोगों को बाहर निकालने के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. दूध की जरूरतों को पूरा करने के लिये 6 जगहों पर सुधा का बूथ खुले रखने के इतंजाम किये गये हैं. पीने के पानी के लिये 50 टैंकर की व्यवस्था की गयी है. दो लाख पीने के पानी के बोतल के इंतजाम किये गये हैं. 6 स्कूलों मेंरिलीफ कैम्प का इ तं जाम किया जा रहा है और वहां खाने की व्यवस्था भी की जा रही है.

बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक  गुप्तेश्वर पाण्डये, प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय चन्द्रशेखर सिंह व मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे. 

You might also like

Comments are closed.