Abhi Bharat

बाढ़ : भारत बंद की सफलता को लेकर महागठबंधन ने की बैठक

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ़ 10 सितंबर को कांग्रेस के भारत बंद के ऐलान  को लेकर बाढ़ में रविवार को महागठबंधन की बैठक कांग्रेस मैदान में आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस राजद के नेताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बंद किस तरह की जाए और कहां की जाए इसके बारे में चर्चा की गई.

राजद नेता राजीव कुमार चुन्ना ने कहा कि बंद शांतिपूर्वक रहेगा और बंद में एंबुलेंस को प्रभावित नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम को बढ़ोतरी प्रतिदिन कर रही है. जिससे आम आदमी के जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है.आम आदमी के जेब से पेट्रोल और डीजल में काफी खर्च हो रहे हैं. जिसे लेकर बाढ़ में बंद रखा जाएगा और उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह भी बंद में उनका साथ दें.

कल बंद को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है. बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि कल बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है सभी जगह चिन्हित कर लिए गए हैं. सभी जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है.उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें किसी दल ने स्थानीय स्तर पर सूचना नहीं दी है. लेकिन उन्हें जिला गुप्त सूचना है. जिसे लेकर जगह को चिन्हित कर लिया गया है और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.