Abhi Bharat

बाढ़ : रामनगर दियारा में गंगा का जलस्तर बढ़ा, लोगों का पलायन शुरू

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ के रामनगर दियारा में पूर्वी और उत्तरी क्षेत्र में कमर तक आया बाढ़ का पानी आ गया है. नतीज़तन लोग खुले आसमान के नीचे अपना आशियाना बना रहे है. वहीं लोग पलायन भी करने लगे हैं.

बाढ़ का पानी कमर तक आ जाने से रामनगर दियारा के लोग काफी भयभीत हैं. उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनका घर भी ना डूब जाए. रामनगर दियारा में गंगा का पानी आए दिन कुछ ना कुछ बढ़ रहा है रामनगर दियारा के लोग पलायन के स्थिति में है वह ऊंचे क्षेत्र की ओर पलायन कर रहे हैं. स्थिति जहां तक देखी जाए धीरे-धीरे भयानक होती जा रही है. इधर प्रशासन विभाग पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

ग्रामीणों का कहना है कि गंगा का जलस्तर प्रतिदिन कुछ ना कुछ बढ़ रहा है. अभी पानी कमर तक आ चुकी है और निचले हिस्से में तो पानी घर में घुस गई है. जिसके कारण पलायन करना पड़ रहा है और ऊंचे क्षेत्र में जाकर रहना पड़ रहा है. उनका कहना है कि सरकार की तरफ से भी कोई मदद नहीं की गई है. वही बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्थानीय नेता भी काफी सक्रिय हो चुके हैं ग्रामीणों को डर सता रहा है कि कहीं कुछ साल पहले आया बाढ़ जैसी स्थिति ना हो जाए. जिस तरह गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है उस उस से लोग काफी भयभीत हो चुके हैं.

इधर बाढ़ में भी सभी घाटों में पानी उपस्थिति तक लगभग पहुंच चुका है. उधर मोकामा में गंगा नदी का जलस्तर खतरे से ऊपर हो चुकी है. बाढ की बात करें तो पोस्ट ऑफिस घाट के पास पानी लगभग सड़क के पास पहुंच चुका है. वहीं छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने रामनगर दियारा जाकर स्थिति का जायजा लिया और राहत सामग्री बांटी. इधर भाजपा के उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजू ने भी रामनगर जाकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लेकर अपने संगठन को इस स्थिति से अवगत करवाया.

You might also like

Comments are closed.