बाढ़ : सिक्स लेन ब्रिज कंपनी के परियोजना स्थल का किया गया निरीक्षण
भारती कुमारी
बाढ़ में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश पर सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा मोकामा-बेगूसराय सिक्स लेन ब्रिज साइट का निरीक्षण किया गया. साथ ही भू-अर्जन तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई.
पुल के निर्माण कार्य में आ रही परेशानियों की समीक्षा की गई. विधि व्यवस्था तथा कंपनी को सुरक्षा मुहैया कराए जाने पर भी एएसपी ने कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की है. हाथीदह और मरांची थाना को ब्रिज और फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. सिक्स लेन ब्रिज निर्माण कार्य में भू अर्जन तथा अन्य तरह की समस्याओं के बारे में मोकामा अंचलाधिकारी से भी जानकारी ली गई तथा हर समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया. एएसपी ने गंगा नदी में बन रहे पुल के अलावा कंपनी के बेस कैंप तथा टाल इलाके में भू अर्जन से संबंधित समस्याओं को लेकर भौतिक निरीक्षण और सत्यापन किया.
वहीं एएसपी ने मराची और हाथीदह थाना को इलाके में सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों की हरकतों पर नजर रखने का निर्देश दिया तथा असामाजिक तत्वों को पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया.
Comments are closed.