Abhi Bharat

बाढ़ : गणेश उत्सव समारोह का हुआ उद्घाटन

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ के अथमलगोला प्रखंड के सुंदर टोला में आयोजित गणेशोत्सव समारोह का उद्घाटन आज राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार साधु और राजद नेत्री मधु सिंह ने संयुक्त रूप से किया. यहां गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया से मनाया जाता है. गणेश उत्सव को लेकर यहां कई दिनों से तैयारियां चल रही थी.

इस अवसर पर अनिल कुमार साधू ने भगवान गणेश से बाढ़ की जनता में अमन और खुशहाली बहाल रखने की प्रार्थना की. वही अनिल कुमार साधु ने उपस्थित जनसमूह से अपील की चुनाव के समय राजद नेत्री मधु सिंह के लिए वोट की भिक्षा मांगने जरूर आएंगे. साथ जी अपने ससुर और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार उनके खिलाफ उनकी बेटी और साधु की पत्नी आशा पासवान चुनाव लड़ेंगी और उन्हें जरूर हराएंगी.

इनके अलावा बाढ़ राजद के वरिष्ठ नेता उमेश यादव, राम नरेश प्रसाद राही, मिथिलेश यादव उर्फ मिते भैया, बाल्मीकि यादव, दिलीप पासवान और बबीता पासवान ने भी अपना विचार रखा और एक सूत्र से मधु सिंह के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में बाढ़ में राजद की मजबूती पर विचार रखा. समारोह की अध्यक्षता संजीत पासवान ने किया और मंच संचालक परमानंद पासवान रहे. इनके अलावा मोहम्मद साकिर, मनीष यादव, पंकज यादव, सौरव यादव और अन्य युवा राजद कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.