Abhi Bharat

बाढ़ : आज से शहर का रूट होगा चेंज, नगर परिषद के सभागार की बैठक में लिया गया निर्णय

 

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ नगर परिषद के सभागार में बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमलाकांत प्रसाद बाढ नगर परिषद अध्यक्षा शकुंतला देवी सहित कई पार्षद एवं रिक्शाचालक ऑटो चालक वाहन चालक और भेंडरों के बीच बैठक कर बाढ़ शहर में आज से ऑटो, बैटरी रिक्शा रूट बदल कर दिया गया है. अब भुनेश्वरी चौक से स्टेशन तक वनवे कर दिया गया है.

बता दें कि बदले हुए रुट के अनुसार, अब लोगों को स्टेशन से वापस आने के लिए गुलाब बाग़ के रास्ते से आना होगा. स्टेशन में आए दिन लग रहे जाम को मद्देनजर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. वाहन के अत्यधिक दबाव के कारण स्टेशन रोड में जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वही सभी ठेला वालों को हिदायत दी गई है कि वह सड़क पर ठेला न लगाएं जाम की स्थिति से निपटने के लिए बाढ़ प्रशासन ने एक प्लान तैयार किया है.

बाढ़ में रूट को इस प्रकार बदल दिया गया है. अगर किसी को स्टेशन जाना हो तो वे भुनेश्वरी चौक से होते हुए स्टेशन जा सकते हैं. लेकिन, लौटते समय आपको साइकिल स्टैंड के रास्ता से होते हुए आपको गुलाब बाग चौक पर निकल सकते हैं. यदि कचहरी आना हो तो आप लहरिया पोखर के रास्ते से आप एन एस कॉलेज चौराहा पर निकल सकते हैं और भेंडर के लिए जगह का चिन्हित किया जा रहा है. उन्हें एक जगह दिया जा सकता है. अभी तत्काल भेंडर से भवानी चौक के आसपास ही ठेला लगाएंगे.

You might also like

Comments are closed.