बाढ़ : बैढना गुमटी के पास दर्दनाक हादसा, आगलगी में 10 लोग झुलसे
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में मंगलवार को रेलवे स्टेशन के गुमटी के पास काम कर रहे मजदूरों के साथ दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमे 10 मजदूर झुलस गए हैं.
बताया जाता है कि बाढ रेलवे स्टेशन के रेलवे गुमटी के कुछ दूरी पर इलेक्ट्रिक का काम कर रहे मजदूर आग की चपेट में आकर झुलस गए. सभी को आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उसे सभी को पीएमसीएच रेफर किया गया. मजदूर के झुलसने के बाद आक्रोशित लोगों ने रेल थाना के सुनील कुमार सिंह पर रोड़ेबाजी कर दी. जिससे सुनील कुमार सिंह घायल हो गए. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्टेशन पहुंचकर हंगामा किया और जीआरपी बाढ में तोड़फोड़ की और जीआरपी के सभी लोगों के साथ बदसलूकी की.
मौजूद लोगों का कहना है कि कुछ लोग इलेक्ट्रिक का काम कर रहे थे. इसी दौरान आग लग गई. जिसे देखने के लिए पहुंचे तो कई मजदूर झुलसे हुए थे.कई मजदूर के चप्पल एवं कपड़े रेलवे ट्रैक के पास पाया गया. इधर गंभीर स्थिति को देखते हुए बाढ थाना ने दल बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा.
अनुमंडलीय अस्पताल में बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमलाकांत कुमार पहुंचे और स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया. अनुमंडल अस्पताल काफी संख्या में लोग पहुंच चुके थे. अनुमंडल अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी अनुमंडल पुलिस अधिकारी कमलाकांत ने कहा कि तुरंत बाढ थाने की पुलिस पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है.
Comments are closed.