Abhi Bharat

पाकुड़ : बिना लाइसेंस के चल रहा था क्रशर, खनन पदाधिकारी ने छापेमारी कर कराया बंद

मक़सूद आलम

पाकुड़ सदर ब्लॉक के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में रविवार को बिना लाइसेंस के क्रशर मशीन चलने की शिकायत पर खनन पदाधिकारी ने छापेमारी कर सभी क्रशर मशीन को सील कर दिया है और कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बता दें कि उपायुक्त दिलीप कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी के मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के बासमत्ता, सुंदरपहाड़ी और पीपलजोड़ी में बिना लाइसेंस के क्रशर संचालित किया जा रहा है. जिस कारण सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है. इसके बाद उपायुक्त ने सहायक खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा को निर्देश दिया कि त्वरित कार्रवाई करें. सुरेश शर्मा ने उक्त गांव में छापेमारी कर बिना लाइसेंस के चल रहे क्रशर जिसमें शेख अहमद स्टोन वर्क्स, फारुख स्टोन वर्क्स, हैली स्टोन वर्क्स को सील कर दिया गया. इसके अलावे मुखलेश्वर आलम,असाउल शेख,अबुल सेख,लाल बाबू सेख,मुस्कान स्टोन वर्क्स को कागजात की मांग की गई परंतु स्थल पर कागजात नही दिखा पाए वही क्रशर में साइनबोर्ड भी नही पाया गया. उक्त सभी क्रशर मालिकों को तुरंत साइनबोर्ड लगाने व कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. छापेमारी के दौरान एक ट्रेलर व ट्रेक्टर को जब्त किया गया है. चालक चलान दिखा नही पाए.

सहायक खनन पदाधिकारी शर्मा ने बताया कि दोनों वाहन को मुफ्फसिल थाना में जब्त कर रखा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.