Abhi Bharat

नवादा : पुलिस की दबिश से परेशान अपहरणकर्ताओं ने अपहृत बालक को किया मुक्त, एक गिरफ्तार

सन्नी भगत

नवादा में पिछले दिनो घर से खेलने के लिए निकले 14 वर्षीय बालक को अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने अपहृत बालक के पिता के मोबाइल पर फोन कर 30 लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी. वहीं पुलिस ने कांड संख्या 1117/19 दर्ज करते हुए एसपी के निर्देशन में अनुसंधान करते हुए छापेमारी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस दबिश से परेशान अपहरणकर्त्ताओं ने अपहृत को मुक्त कर दिया.

बुधवार को एसपी हरि प्रसाथ एस ने समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय के सभा कक्ष में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस द्वारा पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कपसंडी गांव से अपहरण की घटना में शामिल एक बाइक बरामद की. एसपी ने एसआईटी गठित करते हुए मामले की अनुसंधान व तीव्र गति से छापेमारी शुरू कर दिया. इसी क्रम में अपहरणकर्ता के एक मुख्य अभियुक्त अपहृत बालक का दोस्त पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कपसंडी निवासी कृष्णा यादव के पुत्र चिन्टू कुमार को जमुई जिला के सीमावर्ती कौआकोल थाना क्षेत्र के भोरमबाग पहाड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस के बढ़ते दबिश को लेकर अपहरणकर्ताओं ने भोरमबाग पहाड़ी के निकट बालक को मुक्त कर फरार हो गया. पुलिस की तत्परता से अपहरण के 70 घंटे के अंदर अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया. एसपी ने बताया कि शेष अपराधियों को भी चिन्हित कर लिया गया है जिनकी गिरफ्तारी अविलंब कर ली जायेगी.

बता दें कि एसआईटी में एसपी के अलावा एएसपी अभियान कुमार आलोक, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नगर थानाध्यक्ष इंसपेक्टर जितेन्द्र कुमार, डीआईयू के पुअनि मृत्युंजय कुमार, पुअनि उदय कुमार, सिपाही रंजीत कुमार तथा कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, रूपौ ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार, पुअनि नीरज कुमार, पुअनि कपेन्द्र सिंह, पुअनि सूरज कुमार, स्वाट बल एवं अन्य पुलिस जवान शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.