Abhi Bharat

नवादा : जेल के अंदर से कैदी ने सेल्फी लेकर फेसबुक पर किया पोस्ट

सन्नी भगत

नवादा मंडल कारा में पिछले दिनो मारपीट मामले के आरोप में जेल में बंद एक युवक ने अपनी सेल्फी फेसबुक पर पोस्ट की और वह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगी. पुलिस मोबाइल जेल के अंदर तक कैसे पहुंची इसकी छानबीन कर रही है. यहां समय-समय पर जेल में बंदियों को सुविधाएं देने की बात सामने आती रहीं है, मगर इस बार जेल के अंदर मोबाइल से सेल्फी लेने का मामला सामने आया है.

नवादा मंडल कारा के अंदर प्रतिबंधित मोबाइल का उपयोग धड़ल्ले से जारी है. यहां कैदी जेल के अंदर ले विभिन्न पोज में सेल्फी लेकर फेसबुक पर पोस्ट कर रहें है. इसकी पोल उस वक्त खुली जब जेल के अंदर बंद एक कैदी का फेसबुक पर पोस्ट डाला गया और पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा. हालांकि जेल प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही तस्वीरों को फेसबुक से हटा लिया गया.

बता दें कि पिछले दिनो मारपीट मामले में जेल गए बंदी रजौली निबासी रोहित ने 18 मई को जेल के अंदर से अपनी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट किया था. वहीं दूसरी तस्वीर मंगलवार 28 मई की सुबह पोस्ट किया था. जो फेसबुक पर फोटो तेज़ी से वायरल होने लगी. पहली तस्वीर में एक शख्स जेल के अंदर आराम से मोबाइल का हेडफ़ोन लगाकर विभिन्न तरह की सेल्फ़ी ले कर फ़ेसबूक पर पोस्ट किया और दूसरी तस्वीर में जेल वार्ड के अंदर वह खाना खाते दिख रहा है.

बताया जा रहा है कि फोटो जेल में बंद बंदी रोहित कुमार उर्फ धोनी की थी. इसमें रोहित तीन विभिन्न पोज में सफेद गंजी व सफेद लुंगी में दिख रहा है. हालांकि फेसबुक प्रोफाइल माही यादव के नाम से बना है.

You might also like

Comments are closed.