नवादा : मद्य निषेध जागरूकता अभियान के तहत डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने युवाओं को पढ़ाया नशा मुक्ति का पाठ
सन्नी भगत
नवादा में सोमवार को बिहार सैन्य पुलिस 11 की ओर से गांधी स्कूल के प्रांगण में बिहार पूर्ण नशाबंदी अभियान को लेकर मद्य निषेध जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमे बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने शिरकत किया और लोगों को पूर्ण नशाबंदी, शराब बंदी को लेकर मन और बुद्धि के परिचय देते हुए मद्य निषेध जागरूकता अभियान चलाया.
बता दें कि कार्यक्रम के पूर्व गुप्तेश्वर पांडेय को गांधी स्कूल के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया. वहीं गुप्तेश्वर पांडेय ने छात्र-छात्राओं और आम लोगों को नशाबंदी के खिलाफ जागरुकता दिलाते हुए कहा है कि हमारे देश के नौजवानों को शराब का सेवन कराया जा रहा है, चरस, अफीम, सिगरेट, गांजा, भांग पिलाया जा रहा है. जिस देश की जवानी नशा में उलझ गयी हो उसका बर्बाद होना तय है.
उन्होंने मंच से सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों सहित लोगों को एक साथ शपथ दिलाया कि “मैं निष्ठापूर्वक संकल्प लेता हूं कि शराब का सेवन नहीं करूंगा, क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. साथ ही दूसरे लोगों को भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा.”
इस मौके पर डीएम कौशल कुमार, एसपी हरी प्रसाथ एस, सदर एसडीएम अणु कुमार, एएसपी अभियान कुमार आलोक मौजूद थे.
Comments are closed.